Englishಕನ್ನಡമലയാളംதமிழ்తెలుగు

चैलेंजर्स के खिलाफ टेंशन ने कूल धोनी को किया हॉट

Posted by:
     Published: Sunday, April 14, 2013, 13:53 [IST]
 

चेन्नई। हमेशा ठंडे दिमाग से चलने वाले मिस्‍टर कूल महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 6 के लीग मैच में इतने गर्म हो गये कि धर-धर पसीना छूटने लगा। यह तनाव था उस हार का जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने दिखाई दे रही थी, लेकिन बड़े ही नाटकीय ढंग से यह हार जीत में परिवर्तित हो गई और धोनी खुशी से झूम उठे।

मौका था इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें मुकाबले का जहां चेन्‍नई को अंतिम दो गेंदों पर 2 रन चाहिये थे। रविंद्र जडेजा ने आरपी सिंह की गेंद पर तेजी से बल्‍ला घुमा दिया। इस दौरान जब गेंद हवा में थी, तब धोनी का टेंशन देखने वाला था। और तब तो टेंशन चरम पर पहुंच गया, जब जडेजा को बाउंड्री पर लपक लिया गया। इस कैच के बाद बैंगलोरवासी झूमने लगे, लेकिन उनकी सारी खुशी मातम में बदल गई, जब अंपायर ने नो बॉल का इशारा किया। बस फिर क्‍या था जडेजा नाचते हुए आये और धोनी से लिपट गये।

दो बार की चैम्पियन चेन्नई ने के रवींद्र जडेजा (नाबाद 38) की तूफानी पारी ने 4 विकेट से यह जीत दिलायी। रवींद्र जडेजा (नाबाद 38) की तूफानी पारी ही थी कि अंतिम गेंद पर मैच का फैसला हुआ। इस नाटकीय जीत के कई और मुख्‍य अंश हैं, जो हम आपके लिये लेकर आये हैं तस्‍वीरों के साथ।

मैच की तस्‍वीरें और मुख्‍य अंश

मैच की तस्‍वीरें और मुख्‍य अंश

# अंतिम ओवर में ऐसे बने रन 4, 6, 1, 2, 1, 1 + नो बॉल। कुल 16 run।
# चेन्‍नई को अंतिम ओवर में 16 रन ही जीतने के लिये चाहिये थे। आरपी सिंह बैंगलोर के लिये काफी खराब गेंदबाज साबित हुए।

मैच की तस्‍वीरें और मुख्‍य अंश

# अंतिम ओवर में आरसीबी के कप्‍तान विराट कोहली से मिसफ‍ील्डिंग भी हुई। जिस कारण जडेजा को स्‍ट्राइक मिली।
# चेन्‍नई की यह दूसरी जीत है, वो अब तक तीन मैच खेल चुकी है।

मैच की तस्‍वीरें और मुख्‍य अंश

# एक समय था जब चेन्‍नई को 18 गेंदों पर 41 रन चाहिये थे। तब कप्‍तान धोनी ने जमकर बल्‍लेबाजी की। और समीकरण को 12 गेंदों में 29 रन तक ले आये।

मैच की तस्‍वीरें और मुख्‍य अंश

# धोनी का विकेट रवि रामपॉल ने लिया। उन्‍होंने 33 रन बनाये।
# इस मैच में धोनी ने 104 मीटर लंबा छक्‍का जड़ा।

मैच की तस्‍वीरें और मुख्‍य अंश

# चेन्‍नई के दोनों ओपनर माइकल हस्‍सी और मुरली विजय मैच में नहीं चले।
# चेन्‍नई ने अंतिम 10 ओवर में 102 रन ठोके।

मैच की तस्‍वीरें और मुख्‍य अंश

# वेस्‍टइंडीज के रवि रामपॉल का यह आईपीएल में पहला मैच था। उन्‍होंने आईपीएल में अपना पहला शिकार मुरली विजय को बनाया।

मैच की तस्‍वीरें और मुख्‍य अंश

# बैंगलोर की ओर से एबी डिवीलियर्स ने 32 गेंदों पर 64 रन ठोके। आरसीबी ने अंतिम पांच ओवर में 50 रन बनाये।

मैच की तस्‍वीरें और मुख्‍य अंश

# इस मैच में गेल की रेल मात्र 4 रन पर ही जाम पड़ गई।
# कप्‍तान विराट कोहली ने हाफ सेंचुरी लगायी। उनहोंने 47 गेंदों पर 58 रन बनाये, जिसमें दो छक्‍के जड़े।

मैच की तस्‍वीरें और मुख्‍य अंश

# कोहली ने इस पारी के साथ अपनी ऑरेंज कैप दिनेश कार्तिक से वापस ले ली।
# कोहली अब तक 256 रन बना चुके हैं।

मैच की तस्‍वीरें और मुख्‍य अंश

# आरसीबी की ओर से इस मैच में 13 चौके व 4 छक्‍के पड़े।
# आरसीबी के मुथैया मुरलीधरन ने इस गेम को काफी मिस किया, क्‍योंकि चेन्‍नई में श्रीलंकाई खिलाडि़यों के खेलने पर प्रतिबंध लगा हुआ है।

English summary
Chennai Super Kings beat Bangalore by 4 wickets. Ravinder Jadeja played good innings but Challengers made Mahendra Singh Dhoni tensed. See highlights of the game.
कमेंट लिखें