Englishಕನ್ನಡമലയാളംதமிழ்తెలుగు

मुंबई इंडियंस की गिल्‍ली उड़ा कर गिली ने ली विदाई

Posted by:
     Updated: Sunday, May 19, 2013, 11:07 [IST]
 

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम में शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण के 69वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने मुम्बई इंडियंस को 50 रनों से हरा दिया। किंग्स इलेवन से मिले 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईपीएल की वतर्मान सर्वोच्च टीम मुम्बई इंडियंस 19.1 ओवरों में 133 रनों पर ढेर हो गई।

मुम्बई की पारी की शुरुआत विकेट गिरने के साथ हुई और सलामी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल शून्य के कुल योग पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए तेज खेल रहे आदित्य तारे (22) को संदीप शर्मा ने क्लीन बोल्ड कर चलता किया। तारे ने 12 गेंदों में दो चौके और इतने ही छक्के लगाए। तीसरे विकेट के लिए अम्बाती रायडू (26) ने कप्तान रोहित शर्मा (25) के साथ 35 रनों की साझेदारी की। रायडू को परविंदर अवाना की गेंद पर विकेटकीपर कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने विकेट के पीछे लपक लिया।

मुम्बई के लिए आईपीएल-6 में कई बेहतरीन पारियां खेल चुके दिनेश कार्तिक को शून्य के निजी स्कोर पर पियुष चावला ने अपनी ही गेंद पर लपक लिया। 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर शर्मा भी बोल्ड होकर चलते बने। शर्मा के जाने के बाद मुम्बई का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। सिर्फ किरन पोलार्ड (22) थोड़ी देर संघर्ष किया, हालांकि उनका यह लघु प्रयास मुम्बई को जीत दिलाने के लिए नाकाफी ही था।

आखिरी ओवरों में मुम्बई की पारी बिखर गई और 19.1 ओवर में उसके सारे बल्लेबाज लक्ष्य से 50 रनों की दूरी पर आउट हो गए। किंग्स इलेवन के लिए अजहर महमूद, शर्मा और चावला ने दो-दो विकेट झटके। अपने आखिरी आईपीएल मैच में आस्ट्रेलियाई गिलक्रिस्ट ने भी एक गेंद फेंकी जिस पर उन्हें एक विकेट भी मिला। इससे पहले, किंग्स इलेवन ने खराब शुरुआत से उबरते हुए अजहर महमूद (80) तथा शॉन मार्श (63) की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 183 रन बनाए।

शुरुआती ओवरों में ही मात्र छह रन के कुल योग पर किंग्स इलेवन के दो विकेट गिर चुके थे। मंदीप सिंह एक रन बनाकर तथा कप्तान एडम गिलक्रिस्ट पांच रन बनाकर आउट हुए। मंदीप को ऋषि धवन ने किरन पोलार्ड के हाथों कैच आउट कराया तथा गिलक्रिस्ट को नैथन कोल्टर नील ने क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद तीसरे विकेट की साझेदारी में मार्श तथा महमूद के बीच चली तीसरे विकेट के लिए साझेदारी 86 गेंदों तक टिकी रही। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 148 रन जोड़ डाले। अंतत: हरभजन सिंह ने मार्श को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा। मार्श ने 47 गेंदों की अपनी पारी में 11 चौके लगाए।

महमूद भी मार्श के जाने के चार गेंदों के बाद ही 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर पगबाधा करार दे दिए गए। महमूद ने 44 गेंदों में आठ चौके तथा चार छक्के लगाए। इसके बाद अंतिम 16 गेंदों में किंग्स इलेवन ने चार विकेट गंवाकर और 27 रन बनाए। मुम्बई के लिए लसिथ मलिंगा ने तीन विकेट झटके और नील, धवन, हरभजन और पोलार्ड को एक विकेट मिला। हार के बावजूद मुम्बई का आईपीएल-6 के प्लेऑफ में जाना तय है। दूसरी तरफ किंग्स इलेवन ने अपना आखिरी मैच खेल रहे कप्तान गिलक्रिस्ट को जीत के साथ विदाई दी है। इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

गिली की विदाई तस्‍वीरों में-

गिलक्रिस्‍ट की विदाई

जीत के तुरंत बाद टीम के सदस्‍यों ने गिलक्रिस्‍ट को उठा लिया और पूरे स्‍टेडियम के चक्‍कर लगाये।

गिली की विदाई

गिली की शानदार विदाई।

भज्‍जी का विकेट

गिलक्रिस्‍ट ने अपने आईपीएल करियर में मात्र एक बार गेंदबाजी की। उनके जीवन का पहला और अंतिम विकेट हरभजन का था।

भज्‍जी का विकेट

गिलक्रिस्‍ट अपने आखिरी मैच में भावुक हो उठे।

भज्‍जी का विकेट

भावुकता के वो पल।

भज्‍जी का विकेट

गिली की खुशी, जब उन्‍होंने लिया भज्‍जी का विकेट।

Story first published:  Sunday, May 19, 2013, 10:19 [IST]
English summary
Kings XI Punjab captain Adam Gilchrist said good bye with a win against Mumbai Indians in Indian Premier League.
कमेंट लिखें